भाजपा के नवनिर्वाचित विधाय’कों की बैठक 15 नवंबर को होगी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। पार्टी की ओर से केंद्रीय पर्य’वेक्षक के रूप में बिहार आ रहे राजनाथ सिंह ही भाजपा विधा’यक दल के नेता की औपचा’रिक घोषणा करेंगे।
भाजपा नेताओं के अनु’सार, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में नवनिर्वा’चित 74 विधा’यकों के अलावा विधान पार्षद भी शामिल होंगे। सुबह 10 बजे प्रदेश भाज’पा कार्यालय में होने वाली इस बैठक में रक्षा मंत्री ही पार्टी के विधाय’क दल के नेता का नाम का औपचा’रिक रूप से एलान करेंगे। 15 नवंबर को दिन में 12.30 बजे एनडीए विधान’मंडल दल की बैठक होनी है। उससे पहले भाजपा विधा’यक व विधान पार्षदों की बैठक होगी। इसके बाद होने वाली एनडीए विधानमं’डल दल की बैठक में मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार के नाम का औपचारिक एलान होगा।
उपमुख्यमंत्री गए दिल्ली
बिहार में नई सर’कार के गठन और संभावित मंत्रियों के नाम की चर्चा को लेकर केंद्रीय नेतृत्’व से विमर्श के लिए उपमुख्’यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार की देर शाम दिल्ली गए। पार्टी नेताओं के अनु’सार, आला’कमान के बुलावे पर उपमु’ख्यमंत्री दिल्ली गए हैं। चर्चा के अनुसार, नई स’रकार में कौन-कौन मंत्री हो सकते हैं, इस पर उपमुख्’यमंत्री बातचीत करेंगे। उनकी मुलाकात भा’जपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से होगी। इन बैठकों में बिहार भा’जपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी शामिल होंगे।
Be First to Comment