KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : कोरो’ना काल में सौहार्दपूर्ण माहौल में दशहरा पर्व संपन्न कराए जाने को लेकर किशनगंज जिला के 22 दुर्गा पूजा समितियों की बैठक डे मार्केट मंदिर के प्रांगण में किशनगंज डीएम एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष कि उपस्थिति में हुई. बैठक में सामा’जिक दू’री,मास्क और सैनिटा’यज़र के वृहत प्रयोग पर ब’ल तथा कोरो’ना से ब’चे रहने के उपा’यों पर चर्चा हुई एवं पूजा समिति के सदस्यों को अधिकारियों ने विशेष दिशा-निर्दे’श दिया.
इस किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति से आह्वान किया कि इस बार कोरो’ना काल के मद्देनजर दशहरा पर्व सरकार के गाइड ला’इन के अनुसार ही मनाएंगे. पूर्व की भांति इस बार मेला, खाने पीने का ठेला, अस्था’यी दुकानें लगाने पर प्रतिबं’ध रहेगा. मंदिरों में अना’वश्यक भी’ड़ नहीं हो, इसका पूरा ख्या’ल रखा जाना चाहिए. मंदिरों में शारी’रिक दू’री का पालन हो, सैनिटाइजर की व्य’वस्था रखने तथा मास्क के प्रयोग के साथ श्रद्धालुओं को मंदिरों में प्रवे’श की इजा’जत है.
जबकि सार्वज’निक आयोजन पर भी पाबंदी रहेगा. विस’र्जन प्रशासन द्वारा चि’न्हित जगहों पर ही बिना किसी विस’र्जन जुलू’स के साथ करना है. बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों ने प्रशासन को दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइड ला’इन का पा’लन करने को लेकर भरो’सा दिया. इस मौके पर दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव मौजूद थे.
Be First to Comment