Press "Enter" to skip to content

ओडिशा रेल हा’दसा: अररिया के 24 यात्री पहुंचे घर, प्रशासन की ओर से चिकित्सा और भोजन का इंतजाम

अररिया:  ओडिसा के बालासोर में भीषण ट्रेन हा’दसे का शिकार हुए कई लोग जिंदा अपने घर लौट आए हैं. बालासोर से 40 रेल यात्रियों की बस रविवार की देर रात बिहार के अररिया पहुंची है. इन यात्रियों में अररिया जिले के 24, किशनगंज के 2, दरभंगा के 9, समस्तीपुर के तीन और सीतामढ़ी के 2 यात्री शामिल हैं. अररिया पहुंचे सभी रेल हाद’से के पी’ड़ितों की अगुआई के लिए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहे. सबसे पहले प्रशासन की ओर से इन यात्रियों को भोजन कराया गया.

Odisha Train Tragedy: रेल हादसे के शिकार अररिया के 24 यात्री पहुंचे घर,  प्रशासन की ओर से चिकित्सा और भोजन का इंतजाम, 24 araria passengers from  odisha train accident reach their homes

जिला प्रशासन की ओर से इन के लिए चिकित्सा और भोजन का बेहतर इंतजाम किया गया था. इसके बाद सभी यात्रियों को अपने गृह जिले के लिए रवाना किया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से अररिया अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विजय कुमार तैनात दिखे. वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सभी यात्रियों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया. कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार इन यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में सवार कई मुसाफिर हमारे जैसे खुशकिस्मत नहीं थे. जिनकी हाद’से में दर्दनाक मौ’त हो गई. वहीं जिला आपदा पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इन यात्रियों को गणतव्य तक पहुंचने के लिए सारी सुविधाएं दी जा रही है.

सांसद ने कहा कि भीषण ट्रेन हा’दसे से ये सभी यात्री अभी भी सहमें हुए है. इनसभी पर ईश्वर की कृपा रही कि ये लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने वापस लौटे यात्रियों में शामिल बच्चों से इस बात की भी जानकारी ली कि क्या वजह थी कि घर से इतनी दूर जा रहे थे. अभिभावक ने बताया कि इन बच्चों में मदनपुर, पलासी, जोकीहाट के तूरकेली आदि जगह के बच्चे शामिल हैं। ये वैसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे और वहां के स्कूल में इन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाती है और किसी प्रकार का खर्च नहीं लगता है। यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चे केरल पढ़ाई करने जा रहे थे।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ODISHAMore posts in ODISHA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *