Press "Enter" to skip to content

छपरा श’राबकांड मामले में अब तक 9 लोग गिर’फ्तार, 17 लोगों से पूछताछ जारी

छपरा शरा’बकांड में अब तक 75 लोगों की मौ’त हो गयी है। हालांकि सरकार के मुताबिक सिर्फ 38 लोगों की ही मौ’त हुई है। श’राब को लेकर हुई फजीहद ते बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न जिलों में श’राब के खिलाफ छा’पेमारी अभियान शुरू कर दी है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन सरकार ने किया है। एसआईटी ने अब तक कुल 9 लोगों को गिर’फ्तार किया है वहीं संदिग्ध 17 लोगों से इस मामले में पूछताछ जारी है।मढ़ौरा अनुमंडल के मशरख और इसुआपुर थाना क्षेत्र एवं आसपास के कई गांवों में संदिग्ध स्थिति में हुई मौ’त में दर्ज कां’डों के त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया जो लगातार छापेमारी कर रही है।

Operation “Clean Drive” के तहत थानाध्यक्ष एवं चौकीदारों को श’राब बेचने या पीने वालों को चि’न्हित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। “Clean Drive” अगले आदेश तक निरंतर चलता रहेगा।

प्रशासनिक पदाधिकारियों / कर्मियों के साथ डोर टू डोर सर्वे एवं जागरूकता का अभियान भी जारी रहेगा। 17 और 18 दिसंबर को मद्यनिषेध विशेष अभियान के तहत 26 अवैध श’राब भट्ठियों को ध्व’स्त किया गया और 12158 लीटर अर्द्ध’निर्मित शरा’ब वि’नष्ट किया गया। छपरा श’राबकांड मामला सामने के बाद पिछले 6 दिनों में 350 लोगों को गिर’फ्तार किया गया।

वहीं 7064.90 लीटर शरा’ब भी बरामद किया गया। 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 101 कां’ड दर्ज कर किया गया। वहीं 729 अभियुक्तों की गिर’फ्तारी हुई। 01 जनवरी 2002 से 19 दिसम्बर 2022 तक सारण जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 3500 कांड दर्ज कर 9300 अभियुक्तों की गिरफ्ता’री की गई तथा 100074 लीटर श’राब एवं वाहनों को जब्त किया गया।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from SARANMore posts in SARAN »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *