Press "Enter" to skip to content

सम्राट चौधरी बोले- जो नीतीश के साथ रहेगा उसका ना’श तय, सरकार की जिद ले रही लोगों की जा’न

पटना: बिहार के छपरा में जहरी’ली श’राब से संदिग्ध रूप से 73 लोगों की मौ’त हो चुकी है। जिसके बाद बिहार में हर – जगह इसी घ’टना को लेकर चर्चा की जा रही है। विपक्षी दल भाजपा द्वारा इस घ’टना को लेकर सड़क से लेकर सदन तक सरकार पर सवाल उठाया जा रहा है। लेकिन, दूसरी तरफ इस घट’ना को लेकर सरकारी डाटा कुछ और है। सरकार के तरफ से अबतक मात्र 26 लोगों की मौ’त की पुष्टि की गई है।

CM Nitish Made The Commission In The Dark Of Night', Samrat Chaudhary Said  - Paltu Ji's Tremendous Defeat Ann | Bihar Politics: 'सीएम नीतीश ने रात के  अंधेरे में बना लिया आयोग',

इसी कड़ी में अब भाजपा के बिहार विधान परिषद् के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, बिहार में अब डाटा छुपाने का खेल चल रहा है। बिहार की पुलिस लोगों को डरा रही है। पुलिस के लोग कह रहे हैं कि, आप लोग बोलिए की हमारे परिवार के लोग ठंडा से म’रे तो हम मुआवजा देंगे। एफडी आप श’राब की बात करेंगे तो आप पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी।

बिहार विधान परिषद् के नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि, छपरा में पुलिस द्वारा लोगों को डराया जा रहा है। उच्च न्यायालय के सिटिंग जज यदि वहां जाएंगे और जांच करेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हमलोग जब गए तो 53 लोगों के परिवार से मिलकर आए। अब तो यह आकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिस कदर यह संख्या बढ़ रही है रात तक यह आकड़ा 100 के पास पहुंच जाएगी।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। इसलिए अब उनको आराम करना चाहिए। यहां बिहार के लोग म’रे हैं कोई पाकिस्तानी नहीं म’रे हैं। नीतीश कुमार की जिद्द के कारण बिहार में जह’रीली श’राब बन रही है। इसलिए सबसे पहले यदि किसी पर कार्रवाई होनी चाहिए तो वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं। हमलोग तो मानवता के नाते छपरा गए तो उन्होंने कहा कि राजनीति करने गए। इसलिए हम मुख्यमंत्री से भी कहा रहे हैं कि, उनके अंदर यदि मानवता बची है तो उसे दिखाएं और छपरा में लोगों से मिलने जाएं।

वहीं, उन्होंने यह साफ़ तौर पर कह दिया है कि अब नीतीश कुमार के लिए भाजपा का दरबाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है। अब उनके साथ जो भी रहेगा उसको एक बात तय मान लेना चाहिए उसका भी वि’नाश तय है। हमलोग जल्द ही राजनीतिक तौर पर नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाने का काम करेंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *