Press "Enter" to skip to content

बिहार: मार्च में ही चिलचिलाती धूप, 30 डिग्री तक पहुंचा पारा

बिहार में मौसम ने एक बार फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। फाल्गुन महीने में ही लोगों को गर्मी के संकेत मिलने लगे हैं। पछुआ हवा का प्रवाह लगातार बना हुआ है, इस कारण बिहार के मौसम में न केवल तेजी से बदलाव हो रहा है बल्कि साथ ही साथ तापमान भी बढ़ रहा है।

बिहार में सामान्य हुआ रात का तापमान, दिन में धूप खिलने से मिल रही ठंड से  राहत

पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम कुछ ठंडक महसूस हो रही है लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ही तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है।

sunny and humid heat temperature in bihar - तेज धूप के साथ आज बिहार में उमस  भरी गर्मी

मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के कुछ शहरों में मार्च के पहले दिन ही तापमान 30 के पार तक चला गया। हालात ऐसे होने लगे हैं कि अब लोगों को तेज धूप अच्छी नहीं लग रही और लेाग इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं।मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो होली पर उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री, दक्षिण में 34-36 और उत्तर पूर्व में 28-30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में इस बार होली में गर्मी के कारण तापमान में वृद्धि तय मानी जा रही है। ख़बरों के अनुसार, 30.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर और बांका बिहार के दो सबसे अधिक गर्म शहर रहा जबकि पटना और गया का भी अधिकतम तापमान 30 के आसपास ही रहा। भागलपुर का तापमान 29.4, मोतिहारी का 29.0, मुजफ्फरपुर का 26.2, पूर्णिया का 28.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।बिहार के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्‍क रहेगा और इस दौरान हल्‍के बादल छाए रह सकते हैं लेकिन फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही हैं। 

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from MOTIHARIMore posts in MOTIHARI »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *