मुजफ्फरपुर। समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग में थलवारा-हायाघाट स्टेशन के बीच ब्रिज नम्बर 16 के गाटर के करीब बागमती नदी का पानी आ जाने के कारण टे्रनों का चौथे दिन शुक्रवार को भी आवागमन ठप रहा। वहीं दरभंगा- समस्तीपुर के बीच चलने एवं गुजरने वाली 14 लम्बी एवं सवारी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। वही 14 लम्बी दूरी वाली ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर परिचालन किया गया। 6 ट्रेनों को आंशिक रुप से प्रस्थान की। हालांकि शनिवार से बागमती के जलस्तर में गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है।
4 सितम्बर को 05554 एवं 5 सितम्बर को 05553 अप भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए रेल प्रशासन ने ऐसा कदम हुआ है। इसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद दरभंगा जाने एवं आने वाली लम्बी दूरी वाली कई टे्रनों को मार्ग बदलकर सीतामढ़ी, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर रेल मार्ग से परिचालन किया गया। वहीं कई टे्रने समस्तीपुर एवं बरौनी स्टेशन से ही खुली।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्राप्त जानकारी के अनुसार जयनगर-भागलपुर के बीच चलने वाली 05553 अप एवं 05554 डाउन, पटना-जयनगर 05549 अप एवं डाउन 05550 डाउन, जयनगर-मनिहारी 05283 अप एवं 05284डाउन, जयनगर-राजेन्द्रनगर के बीच चलने वाली 03225 अप एवं 03226डाउन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-सहरसा के बीच चलने 03227 अप एवं 03228 डाउन स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहा। 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन,05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन,05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का 3 सितम्बर को परिचालन रद्द रहा। 4 सितम्बर को 05554 एवं 5 सितम्बर को 05553 अप भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी।
03 सितम्बर को सियालदह से 03185 बरौनी आयेगी। 04 सितम्बर को बरौनी से ही 03186 टे्रन सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी। 04 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से ही अमृतसर के लिए खुलेगी। राउलकेला-जयनगर 08605 बरौनी आयेगी और 3 सितम्बर को 08606 स्पेशल ट्रेन बरौनी से ही राउलकेला के लिए प्रस्थान करेगी। 04 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी ।
03 सितम्बर को 02561 दरभंगा -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते जायेगी। 04 सितम्बर को दरभंगा से अहमदाबाद जाने 09166 सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। 03 सितम्बर को 03156 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। 3 सितम्बर को दरभंगा-नई दिल्ली चलने वाली 02569,02565 नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी ।
3 सितम्बर को सीतामढ़ी – कोलकता के बीच चलने वाली 03156 मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर रास्ते चली। 4 सितम्बर को पुरी-जयनगर 08420 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर के रास्ते पूरी जायेगी। 3 सितम्बर को जयनगर से आनंद विहार जाने वाली 04057 दरभंगा, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते प्रस्थान की।
3 सितम्बर को दरभंगा से हावड़ा जाने वाली 05236 सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के रास्ते चलीं। 4 सितम्बर को हावड़ा से दरभंगा जाने वाली 05235 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी के रास्ते आयेगी। 3 एवं 4 सितम्बर को रक्सौल-हावड़ा के बीच चलने वाली 03043 एवं 03044 सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।
Be First to Comment