बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले के लिए प्रक्रिया चल रही है. पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.

शनिवार शाम तक 1.30 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. इसमें से 21 हजार से अधिक आवेदन तीन दिनों में प्राप्त हुए हैं.



बताया गया कि सीबीएसइ की ओर से इंटर का परिणाम जारी होने के बाद प्रतिदिन छह से आठ हजार के बीच आवेदन आ रहे हैं.



30 मई तक पोर्टल खोला गया है. स्नातक में दाखिले के लिए इसबार पोर्टल पर छह जिलों में 140 कॉलेजों का विकल्प मिल रहा है.



Be First to Comment