14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी सोमवार को आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 35 गेंद पर शतक जड़ अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है.

बिहार के समस्तीपुर के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ा है.

पिच पर बल्ला थामने वाले बिहार के वैभव ने इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर भारतीय गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा. इशांत शर्मा द्वारा फेंके गए चौथे ओवर में वैभव ने 28 रन लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.

वह इतने पर ही नहीं रुके और डेब्यू कर रहे करीम जनत के ओवर में हर गेंद पर बाउंड्री लगाई और 30 रन बटोरे. सूर्यवंशी की आंधी-तूफान वाली पारी का अंत 12वें ओवर में हुआ, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 101 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने खुद को बखूबी साबित किया.



वैभव ने 38 गेंद की अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए. उन्होंने संजू सैमसन के एक पारी में 10 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब सूर्यवंशी के नाम आरआर के लिए एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.



Be First to Comment