पटना: भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि कुछ समय के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी राज्यसभा जाना पड़ेगा। सम्राट चौधरी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने पर यह प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा में 25 साल लंबे राजनीतिक करियर के बाद 77 वर्षीय सोनिया गांधी अब रायबरेली छोड़कर राज्यसभा जाने की तैयारी में हैं। पटना में राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- जाना ही पड़ेगा। अभी तो सोनिया गांधी ही गई हैं. कुछ दिन के बाद राहुल गांधी को भी जाना पड़ेगा।
सोनिया गांधी ने बुधवार को जयपुर में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली होने वाली सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी की 1991 में ह’त्या के आठ साल बाद पार्टी नेताओं के बुलावे पर सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति में आई थीं। 1999 में वो कर्नाटक की बेल्लारी और यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से लड़ीं और दोनों जगह से जीती थीं। 2004 में वो अमेठी छोड़कर रायबरेली सीट पर शिफ्ट हो गईं और वहां से उनके बेटे राहुल गांधी की संसदीय पारी शुरू हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट पर हार गए जहां से उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से शिकस्त दी। राहुल को हार की आशंका थी इसलिए पहली बार वो एक साथ दो सीट से लड़े और केरल की वायनाड सीट से जीतकर लोकसभा पहुंच पाए। सोनिया के लोकसभा चुनाव फिर ना लड़ने से यह साफ है कि अब कांग्रेस को रायबरेली सीट से एक नया कैंडिडेट उतारना होगा।
चर्चा उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा की भी है लेकिन उनकी चुनावी पारी की शुरुआत के लिए अब ये सेफ सेट है, ये कहा नहीं जा सकता। बीजेपी ने रायबरेली सीट पर काफी काम किया है कि और प्रियंका का इस सीट से उतरने का फैसला चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी के अलावा बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस छोड़कर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को बीजेपी ने राज्यसभा कैंडिडेट बना लिया है।
Be First to Comment