Press "Enter" to skip to content

नौकरी चाहिए तो यहां करें अप्लाई

पढ़ाई के बाद युवाओं की रोजगार की आस रहती है। नौकरी पाने के लिए नौजवान अलग अलग जगह पर अप्लाई करते हैं। अगर आपको नौकरी चाहिए तो बड़ा बढ़िया मौका है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग अलग विभागों में 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 21 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 518 पद भरे जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी: 350 पद
ट्रेड एंड फॉरेक्स: 97 पद
रिस्क मैनेजमेंट: 35 पद
सिक्योरिटी: 36 पद


आवेदन शुल्क:
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार और महिलाओं को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता:
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं, जिसमें बीई/बीटेक/एमटेक/एमसीए, सीए, एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएशन आदि शामिल हैं. जिन पदों के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उससे संबंधित डिग्री आपके पास होनी चाहिए।


उम्र सीमा:
अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है, जो 22 साल से 37 साल के बीच है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन करना है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *