बिहार में जह’रीली श’राब त्रासदी के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के रिश्तेदार के घर यहां श’राब बरा’मद होने के आरो’प में राजनीती और गरमा गई हैं। जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि अगर विजय सिन्हा के समधी यहां से बड़ी मात्रा में श’राब मिली हैं तो अब तक गिर’फ़्तारी क्यों नहीं हुई हैं।
पप्पू यादव ने शनिवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश पर हम’ला बोला हैं। उन्होंने लिखा नीतीश जी चूर-चूर, और मुर-मुर दोनों नहीं चलेगा। बीजेपी के नेता अ’वैध श’राब के धं’धे में संलिप्त हैं तो कार्रवाई कीजिए। नेता विपक्ष के समधी के यहां से बड़ी मात्रा में श’राब ब’रामद हुई हैं तो गिर’फ़्तारी क्यों नहीं हुई?
इससे पहले पप्पू यादव ने ज’हरीली श’राब कां’ड की जांच सुप्रीम कोर्ट के पर्यवेक्षण में सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने आ’रोप लगाया कि विरोधी दल के कई बड़े नेता इसके संरक्षक हैं। जह’रीली श’राब से दर्जनों लोगों की मौ’त हो चुकी हैं।
जह’रीली श’राब की वजह से बीते पांच दिनों के भीतर छपरा, सीवान और बेगूसराय जिले में 80 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी हैं। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस मामले पर जमकर हं’गामा हो रहा हैं।
Be First to Comment