Press "Enter" to skip to content

चुनाव के बाद स’रकार का बड़ा तो’हफा, बिहार पुलिस में निक’ली 8415 पदों पर वैकें’सी, यहां भरें ऑन’लाइन फॉर्म

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के तुरंत बाद सरकार ने युवाओं को एक बड़ा उपहार दिया है. राज्य सरकार की ओर से बिहार पुलिस में खाली पड़े 8415 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस खबर में नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर इच्छुक कैंडिडेट्स अपना फॉर्म भर सकते हैं. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. सीएसबीसी के विज्ञापन संख्या 5/2020 के मुताबिक बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस, विशेषीकृत इंडियन रिजर्व वाहिनी और बिहार राज्य औधो’गिक सुरक्षा वाहिनी में 8415 खा’ली पदों पर वैकें’सी निकाली गई है.

 

सा’मान्य वर्ग के 3489, आ’र्थिक रूप से कम’जोर वर्ग के लिए 842, अनुसू’चित जाति के लिए 1307, अनु’सूचित जनजा’ति के लिए 82, अत्यंत पिछ’ड़ा वर्ग (EBC) के लिए 1470, पिछ’ड़ा वर्ग (OBC) के लिए 980 और पि’छड़े वर्ग की महि’लाओं के लिए 245 पदों पर बहा’ली निकाली गई है. सेंट्रल सेले’क्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टे’बल के मुता’बिक 13 नवंबर से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑन’लाइन आ’वेदन किये जायेंगे. 14 दिसंबर तक कैंडिडेट ऑन’लाइन आवेदन कर सकते हैं. पर्षद की आधि’कारिक वेब’साइट csbc.bih.nic.in पर इच्छुक अभ्य’र्थी अप’ना फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती में स’बसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जो अभ्यर्थी 30 प्रति’शत से कम अंक लाएंगे, उन्हें फिजि’कल टेस्ट के लिए नहीं बुला’या जायेगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *