Press "Enter" to skip to content

महाकुंभ में स्नान कर रही महिला तीर्थयात्रियों के वीडियो को वायरल करने वाला गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार 13 जनवरी को मेले की शुरुआत के बाद से महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों के कथित आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया खातों के खिलाफ 17 एफआईआर) दर्ज की गई हैं। गुजरात पुलिस ने महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर अपलोड करने के मामले में प्रयागराज के यूट्यूबर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर अपलोड करने के मामले में प्रयागराज के यूट्यूबर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर इस तरह के वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड करने का आरोप है। छानबीन में इनके पास से महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं।

महाकुंभ में स्नान कर रही महिला तीर्थयात्रियों के वीडियो अपलोड किया था

अहमदाबाद साइबर अपराध पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने बताया कि प्रयागराज निवासी चंद्र प्रकाश ने कुछ महीने पहले ‘सीपी मोंडा’ नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था और महाकुंभ में स्नान कर रही महिला तीर्थयात्रियों के वीडियो अपलोड किया था।

चंद्र प्रकाश को बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ महाराष्ट्र के लातूर और सांगली से प्रज्वल तेली और प्राज पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया था। उन पर टेलीग्राम एप पर सब्सक्राइबर्स से पैसे कमाने के उद्देश्य से राजकोट स्थित एक अस्पताल सहित महिला मरीजों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का आरोप है।

हैकरों से महिला मरीजों के वीडियो हासिल किए

सिन्हा ने कहा कि प्रज्वल और प्राज ने हैकरों से महिला मरीजों के वीडियो हासिल किए थे, चंद्र प्रकाश ने अन्य यूट्यूब चैनलों से वीडियो डाउनलोड किए थे और हाल ही में उन्हें अपने चैनल पर अपलोड किया था। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या उसका भी इन वीडियो को बेचने का इरादा था।

प्रज्वल और प्राज एक दूसरे को जानते हैं

महाराष्ट्र के इन दोनों लोगों का प्रकाश से कोई संबंध नहीं है। प्रज्वल और प्राज एक दूसरे को जानते हैं। दोनों 12वीं पास कर लातूर में नीट की तैयारी कर रहे थे। सिन्हा ने बताया कि तीनों आरोपितों को एक मार्च तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस जांच में पाया गया कि प्रसारित वीडियो राजकोट स्थित पायल मैटरनिटी होम के सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा है।

अश्लील क्लिप बेचकर 7-8 महीनों में आठ से नौ लाख रुपये कमाए

पुलिस के अनुसार, कुछ हैकर्स ने अस्पताल के सीसीटीवी सिस्टम में सेंध लगाई और फुटेज हासिल कर ली। बाद में प्रज्वल और प्राज ने इन फुटेज को हासिल कर लिया और दोनों ने इन क्लिप को 800 से 2000 रुपये में बेचा। दोनों ने ऑनलाइन ऐसी अश्लील क्लिप बेचकर 7-8 महीनों में आठ से नौ लाख रुपये कमाए। हमें उनके डिवाइस से सार्वजनिक स्थानों सहित लगभग 2,000 क्लिप मिले है।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GUJARATMore posts in GUJARAT »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *