Press "Enter" to skip to content

पितृपक्ष मेला: रानी कमलापति व जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने किया ऐलान

गया: बिहार के गया में लगने वाले विश्व प्रसद्धि पितृपक्ष मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रानी कमलापति एवं जबलपुर स्टेशनों से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 एवं 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर कर अगले दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकती हुई 80.20 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 01, 06 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम एवं पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकती हुई अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

रानी कमलापति व जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, सासाराम व डेहरी  में भी ठहराव; पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे ने किया ऐलान, देखें टाइम ...

उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी दो, थर्ड एसी के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मर्जिापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल 30 सितंबर, 05 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकती हुई 80.20 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल 29 सितंबर, 04, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम एवं पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. पर रुकती हुई अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के 10, स्लीपर श्रेणी के चार, साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। उन्होंने बताया कि जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मर्जिापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *