Press "Enter" to skip to content

बिहार सरकार की बोर्ड लगी गाड़ी से श’राब की त’स्करी, पुलिस ने खदेड़ कर चार लोगों को किया गिर’फ्तार

बांका: बिहार में 2016 से शरा’बबंदी कानून लागू है। राज्य में कहीं भी श’राब पीना या शरा’ब से जुड़ा कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसके रोकथाम को लेकर पुलिस टीम लगातार एक्शन में नजर आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बिहार सरकार के डीपीओ का नेम प्लेट लगे गाड़ी से श’राब त’स्करी की जा रही थी।

banka police seized a car with dpo mdm saharsa board in bhagalpur with  heavy liquor skt | बिहार सरकार की बोर्ड लगी गाड़ी को बांका पुलिस ने खदेड़ा,  भागलपुर में अलर्ट हुए

दरअसल, बांका जिले में एक स्कॉर्पियो के जरिए शरा’ब त’स्करी का मामला सामने आया है। इस वाहन के जरिए भारी मात्रा में विदेशी श’राब की तस्करी की जा रही थी। हैरत की बात यह है कि जसि वाहन से श’राब तस्करी की जा रही थी उसमें नंबर प्लेट की जगह बिहार सरकार, डीपीओ एमडीएम, सहरसा लिखा हुआ लाल बोर्ड लगा मिला। पुलिस ने इस गाड़ी से विदेशी श’राब की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया है।

गाड़ी से जब्त शराब

बताया जा रहा है कि, पुलिस टीम को यह सुचना मिली थी की बिहार सरकार का बोर्ड लगा एक स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सन्हौला रोड होते हुए गोराडीह के रास्ते भागलपुर में प्रवेश कर रही शराब तस्करों की दोनों गाड़ियों को बांका पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान जिस बोलेरो पर शराब लदा था उसने रास्ते में कुछ वाहनों को धक्का भी मारा और भागती रही।  उसके आगे-आगे स्कॉर्पियो लाइजनिंग कर रही थी।

इसके बाद दोनों वाहनों का पीछा करते हुए बांका पुलिस की टीम ने बरारी थानाध्यक्ष से संपर्क किया और तस्करों को पकड़ने में सहयोग मांगा। इस पर बरारी थानाध्यक्ष खुद ही विक्रमशिला सेतु स्थित अप्रोच रोड पर पहुंच गये और विक्रमशिला टीओपी पुलिस की मदद से उक्त सड़क पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी देख बोलेरो अनियंत्रित होकर पास के एक चबूतरे से टकरायी और क्षतिग्रस्त हो गयी।

इसके बाद पुलिस ने दोनों ही कार पर सवार चार त’स्करों को गिर’फ्तार कर लिया। गिर’फ्तार किये गए लोगों की पहचान सहरसा जिले के सौर बाजार निवासी देवराज आनंद,सहरसा जिले के सौर बाजार स्थित बैजनाथपुर निवासी राहुल कुमार यादव, मधेपुरा जिले के घैलाड स्थित रतनपुरा निवासी हर्षवर्धन आनंद, मधेपुरा जिले के कुमारखंड स्थित बेलारी निवासी नीरज कुमार के र्रोप में हुई है।
इधर, सहरसा के पदाधिकारी का बोर्ड लगाये जाने के मामले में पुलिस ने सहरसा पुलिस से मामले की छानबीन करने में सहयोग मांगा है। ठोस जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बता पाने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार 371 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है।

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *