Press "Enter" to skip to content

‘ऐ ट्विटर भइया… हाथ तो जोड़ लिए, अब का गोड़वा पड़ी?’, ब्लू टिक जाने पर अमिताभ बच्चन का मजेदार ट्वीट

ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। जिसके बाद से कई बड़े सेलिब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हैं। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन सहित अन्य नाम हैं। इन सभी के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं दिख रहा हैं। अब इस पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया। बिग बी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। फिल्म प्रमोशन के अलावा वह रोजमर्रा से जुड़ी कई चीजों पर ट्वीट करते रहते हैं। ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने अपने ही अंदाज में मजेदार बात कही।

ऐ Twitter भइया...अब तो पैसा भी भर दिये हैं ..., Blue Tick हटने पर अमिताभ  बच्चन ने लिखा अनोखा ट्वीट - हिन्दी समाचार,Latest News Hindi News in Hindi,  ताजा खबरें, हिन्दी ...

 

ब्लू टिक हटने पर अमिताभ का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से गुजारिश की है कि उन्होंने पैसे भर दिए हैं और अभी तक ब्लू टिक नहीं आया है। उन्होंने लिखा कि इसके लिए वह हाथ जोड़ रहे हैं अब क्या पैर भी पड़ना पड़ेगा। अमिताभ लिखते हैं, ‘ऐ ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम  के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जाएं कि हम ही हैं- अमिताभ बच्चन… हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का?’

गौरतलब है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बताया था कि अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। अब किसी को ब्लू टिक लेना है तो उसे सब्सक्रिप्शन लेना होगा। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 900 रुपये देने होंगे। वहीं वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपये प्रति महीना है।

क्या बोले यूजर्स
अमिताभ के ट्वीट पर एक यूजर लिखते हैं, ‘ऐसा है… अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी।’ एक यूजर कहते हैं, ‘बच्चन साहेब उ अंग्रेज हौ केहू क नाही सूनत हौ, दुइ-तीन दिन त इंतेज़ार करईबै करी।’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘क्या अद्भुत लिखा अमित जी ने। एलन मस्क अब सुन भी लो।’

पहले एडिट बटन को लेकर किया था ट्वीट
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर को संबोधित करते हुए लिखा था कि एडिट बटन भी होना चाहिए जिससे गलती हो जाने पर सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘अरे, ट्विटर मालिक भैया, ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज। बार-बार जब गलती हो जाती है और शुभचिंतक बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है, और गलत ट्वीट को ठीक कर के फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।’

पाइपलाइन में कई फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। जिसके बाद से वह आराम कर रहे हैं। अमिताभ ठीक होने के बाद जल्द ही सेट पर वापसी करेंगे। ‘प्रोजेक्ट’ के में उनके साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण हैं। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ और ‘सेक्शन 84’ सहित अन्य है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *