पटना: तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से जुड़े फ’र्जी वीडियो शेयर करने के मामले में गि’रफ्तार यूट्यूब मनीष कश्यप को अब एक्टर सोनू सूद का समर्थन मिला है। सोनू सूद ने तमिलनाडु की जेल में बंद मनीष कश्यप के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के भले के लिए आवाज उठाई है। न्याय और कानून से ऊपर कुछ भी नहीं है। बता दें कि मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु की जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में कुल 5 केस दर्ज हैं।
एक्टर सोनू सूद ने मंगलवार को ट्वीट कर मनीष कश्यप के समर्थन में आवाज उठाई। उन्होंने लिखा, “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है। न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।”
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पिछले महीने बेतिया में बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था। इसके बाद उन्हें पटना लाया गया। जहां ईओयू ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की। फिर तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई ले गई। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु में न्यायिक हिरासत में है। आ’रोप है कि मनीष ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हिंसा के फ’र्जी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल सच तक पर चलाए थे, जिससे दो राज्यों के लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गई।
Be First to Comment