Press "Enter" to skip to content

“कलर पर कोई कॉपीराइट नहीं”: पठान पर शाहरुख खान को मिला उपेंद्र कुशवाहा का साथ

बेगूसराय: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का देशभर में विरोध हो रहा है। इस बीच जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शाहरुख खान का समर्थन करते हुए कहा कि इस बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है।

shah rukh khan film pathaan, 'कलर पर कोई कॉपीराइट नहीं, फिल्म का विरोध  बिल्कुल गलत', पठान पर शाहरुख खान को मिला उपेंद्र कुशवाहा का साथ - upendra  kushwaha reaction on shah ...

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह बिल्कुल गलत विरो’ध है। कोई भी कलर कोई भी यूज कर सकता है। कलर पर कोई कॉपीराइट नहीं होता है। हम लोग भी कपड़े पहनते हैं, कभी भगवा रंग के होते हैं तो कभी कपड़ों का रंग नीला हो जाता है। रंग को लेकर वि’वाद खड़ा करना ठीक नहीं है।

भगवा की जगह अगर दूसरे कलर के पकड़े पहनकर दीपिका एक्ट करती तो उसका वि’रोध नहीं करते। इसलिए हमको लगता है कि सिर्फ मुद्दा बनाने के लिए विरो’ध किया जा रहा है। इस विरो’ध का कोई मतलब नहीं है।

आज एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने पठान फिल्म से लेकर के पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी अपनी बात रखी। साथ ही जह’रीली श’राब से मौ’त पर मुआवजा की मांग को लेकर भी विपक्ष पर ह’मला बोला।

बिलावल भुट्टो के बयान पर कुशवाहा ने कहा कि इस तरह की बात किसी व्यक्ति के लिए माफ़ी लायक नहीं है। चाहे भारत का व्यक्ति हो या भारत के बाहर का। प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री होता है। बिलावल भुट्टो पाकिस्तान में एक जिम्मेदार पद पर बैठे हैं, ऐसे में वहां की सरकार को देखना चाहिए। भुट्टो का बयान बिल्कुल गलत है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *