आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा रक्षा बंधन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
बॉयकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में भी नाकाम साबित हुई। फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर खान के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह, और अमिताभ बच्चन नजर आए।
मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को ओटीटी रिलीज के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने एक बार कहा कि फिल्ममेकर्स को फिल्म रिलीज के 6 महीने बाद उसके स्ट्रीमिंग राइट बेचने चाहिए।
ओटीटी रिलीज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
ख़बरों के मुताबिक, आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा के स्ट्रीमिंग राइट के लिए नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत की थी लेकिन अब उस बातचीत का कोई रिजल्ट निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। आमिर खान ने फिल्म के लिए 150 करोड़ और 6 मंथ विंडो की बात की थी।
लेकिन आमिर खान की इस डील को नेटफ्लिक्स ने न मानते हुए 50 करोड़ के साथ विंडो समय को 6 महीने से कम करने की बात कही। आमिर खान को लगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखाएगी और डील 125 करोड़ में फाइनल हो जाएगी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकीं जिसके बाद से नेटफ्लिक्स फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट खरीदने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।
आमिर खान के साथ ‘दिल’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में आमिर खान के साल 2015 में दिए स्टेटमेंट पर कमेंट करते हुए कहा पास्ट में कहीं गयी बातें, आपको भविष्य में भी परेशान करती है।
Be First to Comment