Press "Enter" to skip to content

बिहार : इन जिलों में नई जे’ल बना रही नीतीश सरकार, इस का’नून के तहत कै’दियों की संख्या बढ़ी

बिहार विधान परिषद में प्रभारी गृह मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि अप’राध के बाद अगर कार्रवा’ई होगी तो जेल में बं’दियों की संख्या बढ़ेगी। अभी दो साल से कोर्ट भी पूरी तरह काम नहीं कर रहे। ऐसे में बे’ल पर छू’टने वालों की संख्या कम हुई तो जेल पर द’बाव बढ़ा है।

Gorakhpur: पैरोल मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आना चाहते ये तीन कैदी,  जानें क्या है वजह | TV9 Bharatvarsh

ऐसे में सरकार जे’लों की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। मंत्री गुरुवार को संजय कुमार सिंह के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की जे’लों में 31 दिसंबर तक 51 हजार 934 बं’दी थे, जबकि इन जेलों की क्षमता 45 हजार 862 ही है। इस अवधि तक म’द्य निषे’ध कानून के तहत बं’दियों की संख्या 18 हजार 500 है। मंत्री ने कहा कि जेलों की क्षम’ता बढ़ाने के लिए भभुआ में 426, जमुई में 1030 क्षमता के और औरंगाबाद में नए जेल बनाये गये हैं। अरवल में 558 और पालीगंज में 535 कै’दियों की क्षमता वाले जेल का निर्माण भी चल रहा है। इसके अलावा निर्मली में 500 कैदि’यों की क्षमता की जेल के लिए जमीन मिल गई है। इसका एस्टीमेट बनाया जा रहा है। साथ ही नये अनुमंडल राजगीर, रजौली, मढौरा, महाराजगंज, हथुआ, चकिया, पकड़ी दयाल, महनार और सिमरी बख्तियारपुर में भी एक-एक हजार क्षमता की जेल बनाने का फैसला हुआ है। दरभंगा में 772, छपरा में 132, सहरसा में 158 पुरुष और 50 महिला व बेनीपुर में 158 कैदियों वाला नया बंदी कक्ष बनाने का फैसला हुआ है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from LatestMore posts in Latest »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *