Press "Enter" to skip to content

बारिश का अनुमान ,दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने दिल्ली,यूपी और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज से सर्दी बढ़ने का अनुमान जारी किया हैं। इसके साथ ही, आज बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया हैं।दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुफ़री और नारकंडा में भरी बर्फबारी हो रही हैं और उत्तराखंड में भी बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फ गिरि हैं। जिस कारण, सर्दी बढ़ गई हैं।

शिमला और मनाली में बर्फबारी, कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंचा

इसके अलावा पहाड़ों पर रविवार से ही बर्फबारी का दौर जारी है।  मंगलवार से दिल्ली और एनसीआर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक गिरने की उम्मीद जताई गई हैं।  मौसम विभाग का कहना है कि 20 दिसंबर तक तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती हैं।  इसके अलावा शीतलहर का भी असर देखने को मिल सकता है।हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुफरी और नारकंडा में भारी बर्फबारी के चलते 130 रास्ते बंद हो गए हैं। मनाली के रोहतांग दर्रे में 75 सेमी और अटल टन में 45 सेमी बर्फबारी हुई है। इसके अलावा लाहौल स्पीति में भी काफी बर्फ गिरी है। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक एनसीआर के गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली, गढ़ मुक्तेश्वर, मेरठ, भिवानी, रोहतक, पलवल और बिजनौर में बारिश हो सकती है।इसके अलावा यूपी के ब्रज क्षेत्र कहलाने वाले अलीगढ़, हाथरस, मथुरा जैसे जिलों में भी आज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई गई हैं। इससे पहले रात में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी और तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। अब एक बार फिर से बारिश होने पर अगले कुछ एनसीआर में सर्दियों वाले हो सकते हैं। मनाली में तापमान में शून्य से नीचे पहुंच गया है।

Share This Article
More from HIMACHAL PRADESHMore posts in HIMACHAL PRADESH »
More from PUNJABMore posts in PUNJAB »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *