राज्य भर में आयी बाढ़ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एरियल सर्वे किया। बाढ़ का जायजा लेने के बाद पटना लौटने पर सीएम ने बताया कि सूबे में बाढ़ के हालात का जायजा लेने गये थे।
उन्होंने कहा कि मैं पहले भी घूम कर बाढ़ की स्थिति जानी थी। आज लोगों को मदद दी जा रही है कि नहीं, लोगों के रहने और भोजन का इंतजाम कैसा है यह देखने गये थे।
सीएम ने कहा कि बाढ़ का पानी अब कमने लगा है। लेकिन, अभी भी कई जगह पूरी तरह से डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को छह हजार रुपये दिये जा रहे हैं।
जातिगत जनगणना के सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से अभी तक कोई जवाब नही आया है। फिलहाल उनके निर्णय का हम भी इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वैसे अभी जनगणना शुरू ही कहां हुई है। अब प्रधानमंत्री को ही निर्णय लेना है। हमने उनके सामने अपनी बात रख दी है।
सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण देश और राज्य की स्थिति सबको मालूम है। सारे काम रुके हुए हैं। लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा है।
मुख्यमंत्री को पीएम मैटिरियल मामले पर उन्होंने कहा कि यह सब फालतू बातें हैं। पार्टी की बैठक का यह काम नहीं था। बाकी कौन क्या बोलता है, मैं इस पर ध्यान नहीं देता।
Be First to Comment