उर्दू बाजार आदर्श कॉलोनी स्थित एक लॉज में 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की फंदे से लटकती लाश मिली. घटना गुरुवार की शाम करीब तीन बजे की है. सूचना मिलने पर मौके पर तातारपुर थाना की पुलिस पहुंची. कमरा की जांच की.

इसी क्रम में छात्र द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने ले गयी. लॉज मालिक मुकंद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र एक मई से लॉज में रहने आया था. छात्र से उनकी मुलाकात भी नहीं है. पूजा के लिए बाहर गये हुए थे.


छात्र बांका के रजौन थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. मृतक के पिता ने बताया कि यह छोटा बेटा था. 15 दिन पहले इस लॉज में रहने आया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को बेटा द्वारा लिखित सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि आत्महत्या खुद से कर रहा हूं. किसी का कोई दबाव नहीं है. मेरा यहां तक का ही साथ था. जा रहा हूं.


पिता ने बताया कि बड़ा परवत्ती में रहता है. दोपहर में फोन कर बताया कि उक्त छात्र की तबीयत ठीक नहीं है. दूसरे बेटा को तुंरत लॉज जाकर देखने के लिए कहा. जब बड़ा बेटा ने लॉज आकर खिड़की से देखा की पंखा से फंदे पर लटका शव दिखा. तुंरत पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस कमरा का दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची. पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा पढ़ने में तेज था. यहां रह 12वीं की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था.


वहीं, मौके से पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच की. छात्र का सुसाइड नोट जब्त किया. कमरा को भी सील कर दिया है. आत्महत्या का कारण की जांच की जा रही है. छात्र के मोबाइल में अंकित नंबर के आधार पर जांच की जा रही है. दूसरी तरफ लॉज में रहने वाले छात्रों में तरह-तरह की चर्चा थी.



Be First to Comment