वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए. वैभव ने IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

अब तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया था. हालांकि वैभव ने केवल 35 गेंदों में शतक पूरा कर IPL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने वैभव सूर्यवंशी का खेल देखने के बाद एक्स पर उनका वीडियो शेयर किया और लिखा, “शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!” इस तारीफ ने साफ कर दिया कि वैभव की बल्लेबाजी ने हर उम्र और क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है.

वैभव की इस ऐतिहासिक पारी को देखकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाईं और वैभव के इस शानदार शतक का जश्न मनाया.


राहुल द्रविड़ जैसे शांत और गंभीर व्यक्तित्व से ऐसा उत्साह देखना अपने आप में खास था. वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को मजबूती दी, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में भी नया सितारा बनकर चमके हैं.



Be First to Comment