MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज गुरुवार को तिरहुत के मुजफ्फरपुर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर को’विड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए स्टै’टिक दं’डाधिकारी, पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा ब’लों की मौजूदगी में सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक स्व’च्छ, नि’ष्पक्ष और शां’तिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न किया गया.
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जहाँ 58 मतदान केंद्र वहीं स्नातक चुनाव के लिए कुल 127 मतदान केंद्र बनाये गए थे. सभी मतदान केन्द्रो पर को’विड-19 संक्र’मण को लेकर सत’र्कता बर’तते हुए हेल्थ डेस्क बनाये गए थे जहाँ सैनिटा’इजर, मास्क और थर्म’ल स्क्री’निंग की पूरी व्यवस्था की गई थी. मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्री’निंग के उपरांत सैनि’टाइज कर ही मतदान स्थल में प्रवेश की अनुमति थी.
बता दें की तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जेडीयू और आरजेडी के एक-एक के अलावा कुल 12 प्रत्याशी और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 10 प्रत्याशी मै’दान में हैं, जिनका भविष्य मतपेटी में बंद हो चूका है. इन मतों की गण’ना अब 12 नवम्बर को एमआईटी में होगी. स्नातक निर्वाचन में वोटरों की संख्या 94775 हैं वही शिक्षक निर्वाचन चुनाव में वोटरों की संख्या 8684 है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक शिक्षक निर्वाचन में जहाँ 60 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं स्नातक निर्वाचन में 35 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की तैयारियों से जहाँ मतदाता संतु’ष्ट थे वहीं मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट भी संतु’ष्ट थे. जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर घूम घूम कर मतदान और प्रशासन द्वारा की गई समुचित व्यवस्थाओं का जाय’जा लेते हुए फीडबै’क भी लिया.
मतदान को लेकर सुर’क्षा के दृष्टिकोण से भी जिला प्रशासन द्वारा पर्या’प्त सुर’क्षा ब’लों की प्रतिनि’युक्ति की गई थी. वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान करने पहुंचे लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य ओ पी राय ने कोरो’ना संक्र’मण के बीच जिला प्रशासन द्वारा मुक’म्मल तैयारियों के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया.
मतदान के दौरान सुर’क्षा व्यवस्था का जाय’जा लेने व शां’तिपूर्ण मतदा’न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के अलावा एसडीओ व डीएसपी नगर ने बूथों का निरी’क्षण किया और मतदान को लेकर की गई मुक’म्मल तैयारियों को लेकर सं’तुष्ट दिखे. जिले की सभी 78 बूथों पर शां’तिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. बीडीओ सकरा ने पहले आने वाले मतदाताओं को सम्मा’नित भी किया.
Be First to Comment