बिहार में 18 अप्रैल 2025 यानि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर सभी स्कूल-काॅलेज बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस दिन पूरे राज्य में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

बिहार में गुड फ्राइडे को शांति और प्रार्थना का दिन माना जाता है. इसलिए इस दिन स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. गुड फ्राइडे के दिन भारत के कई राज्यों में छुट्टी होती है.


बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी में 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. यह जानकारी शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर 2025 में दी गई है. इस दिन सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे और अधिकतर निजी स्कूलों में भी अवकाश रहेगा.


बिहार में इस बार गर्मी जल्दी पड़ने लगी है. बढ़ते तापमान और उमस को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है.


रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 2 जून से 21 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. यह नियम राज्य छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि गुड फ्राइडे और गर्मी की छुट्टियों को लेकर एक बार स्कूल से संपर्क करें या शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें.
Be First to Comment