Press "Enter" to skip to content

PUBG Mobile ने लगभग 7 बिलियन डॉलर प्लेयर स्पेंडिंग को कर दिया पार..

PUBG Mobile काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है।  इसपर गेमर्स काफी पैसे भी खर्च करते हैं।  PUBG Mobile पर अब तक प्लेयर्स ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं।

PUBG Mobile is now reportedly the world's highest-grossing mobile game -  The Verge

Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार PUBG Mobile ने Q3 2021 में 771 मिलियन डॉलर (लगभग 5,219 करोड़ रुपये) रिकॉर्ड को हिट किया था।  PUBG Mobile ने साल 2021 में औसतन रोज 8.1 मिलियन डॉलर जेनरेट किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार PUBG Mobile ने 7 बिलियन डॉलर(लगभग 52,000 करोड़ रुपये) प्लेयर स्पेंडिंग को पार कर लिया है।  ये ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर का वर्ल्ड वाइड डेटा हैं। 

इसमें PUBG Mobile की ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई चीन से हुई।  यानी चीन इस गेम टाइटल का सबसे बड़ा रेवन्यू मार्केट है।  इसके वेरिएंट टाइटल Game For Peace ने चीन में अब तक 4 बिलियन डॉलर की कमाई की। यानी ये ग्लोबल प्लेयर स्पेंडिंग का 57 परसेंट है।  

न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार इस एनालिसिस में थर्ड पार्टी एंड्रॉयड स्टोर्स को शामिल नहीं किया गया है।  चीन से बाहर PUBG Mobile ने 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की,  चीन के बाद US के प्लेयर्स से गेम को सबसे ज्यादा कमाई हुई हैं।

Share This Article
More from AUTOMOBILESMore posts in AUTOMOBILES »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from CHINAMore posts in CHINA »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from GadgetsMore posts in Gadgets »
More from LatestMore posts in Latest »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *