बेतिया : बड़ी खबर बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से है, जहां जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा अब 12 पर पहुंच गया हैं। गुरुवार को नौ लोगो की मौत हुई थी। वहीं शनिवार को इलाज करवा रहे तीन और लोगों की मौत हो गयी।
इससे जिले में मरने वालो की संख्या 12 हो गई है। हालांकि एक 70 वर्षीय व्यक्ति हासिम खां की मौत को पुलिस संदिग्ध मान रही हैं, लेकिन उसके शव का भी पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी भी जीएमसीएच में आधा दर्जन लोग भर्ती हैं, जिनका इलाज पुलिस प्रशासन की देखरेख में चल रहा है।
गुरुवार की देर रात से लेकर अब तक जिन तीन लोगो की मौत हुई है। इनमें 62 वर्षीय राम प्रकाश राम, 40 वर्षीय धनीलाल राम और 20 वर्षीय विकास कुमार शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, सभी ने गांव में ही शराब पी थी। इसी के बाद सभी की तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई।
सबसे खास बात यह है कि नौतन प्रखंड क्षेत्र में 29 नवम्बर को पंचायत चुनाव होना है। आशंका है कि इसी के लिए प्रत्याशियों की ओर से लोगों को शराब पिलायी जा रही है। इस मामले में भी ऐसा कुछ होने की आशंका है। हालांकि पुलिस-प्रशासन लगातार इस मामले की जांच और छापेमारी में जुट गई है।
Be First to Comment