Press "Enter" to skip to content

मधुबनी : ग्रामीणों ने शातिर बाइक चोर की धुनाई कर किया पुलिस के हवाले

मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के सीएचसी उमगांव परिसर में चोरी की फिराक में घुम रहे दो शातिर चोरों को बुधवार ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को सोठगांव निवासी मो. फकरुल्ला का बाइक कब्रिस्तान के पास से चोरी हो गई। इसके बाद घटना स्थल से महज कुछ ही दूरी पर ग्रामीण मो.इरफान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालने पर ग्रामीणों ने उक्त चोरी की पहचान कर ली।

वहीं बुधवार को दोनों चोर को कुछ ग्रामीणों ने सीएचसी उमगांव में घुमते देखा। जिसके बाद दोनों चोर को ग्रामीणों ने घेरकर धुनाई कर दी। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना देकर गिरफ्तार करा दी।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चोर के बाइक की डिक्की से करीब एक दर्जन चाबी, एक धारदार चाकू, काटने में उपयोग होने वाले ब्लेड पर पेचकस बरामद हुआ है।

चोर की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव निवासी मो. रजाउल्ला व मो. राजा के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUNGERMore posts in MUNGER »
More from STATEMore posts in STATE »

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *