MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संप’न्न हो गया. तीसरे चरण के चुनाव में 1204 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं. मुजफ्फरपुर के 6 विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः मुजफ्फरपुर, औराई, गायघाट, सकरा, बोचहां व कुढ़नी में आज तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, कहीं से किसी प्रकार की कोई हिं’सक घटना की सु’चना नहीं है.
औराई विधानसभा में बूथ संख्या 190 पर हृद’याघा’त से एक मतदान कर्मी की मौके पर ही मौ’त हो गई. कुछ व्यवधान के बाद वहां पुनः मतदान शुरू हो सका. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में अनुमानतः 57.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें गायघाट में 57.10, औराई में 56.70, बोचहां में 61.80, सकरा में 60.50 फीसदी, कुढ़नी में 59.30 और मुजफ्फरपुर में 51.14 फीसदी मतदान होने का अनुमान है.
मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव् क्षेत्र से जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह पूरे परिवार के साथ मॉडल बूथ पर मतदान किया. उधर नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने भी परिवार संग मतदान किया, और मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की शहरवासी विकास के लिए शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ब’ढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. सूबे में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार में विकार की गति और तेज होगी.
कोरो’ना संक्र’मित होने के बाद पॉजि’टिव हुए पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने भी चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपा’लन करते हुए अंति’म समय में मतदान किया. इस दौरान मीडिया से उन्होंने कहा की जनता उसी के साथ होती है जो काम करता है, जो काम नहीं करता जनता उसे रिजे’क्ट कर देती है. आज जनता काम के आधार पर ही वोट दे रही है. इसी बीच लोकतंत्र के महापर्व की अच्छी तस्वीर प्रभात तारा स्कूल के बूथ पर देखने को मिली जहाँ एक दिव्यां’ग मतदाता ने व्हीलचेयर के सहारे मतदान केंद्र पर पहुँच सुबह सुबह मतदान किया और लोगों से सभी मतदान करने की अपील भी की.
वही मतदान केंद्र पर मौ’जूद मतदान कर्मियों और स्कॉट की छात्राओं ने मतदान करने में उनकी म’दद की. तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार ने भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए मतदान किया, उसके उपरांत भ्रमणशील रहते हुए कई बूथों का मुआयना भी किया.
जिले में कई मतदान केंद्रों से ईवीएम में गड़ब’ड़ी की सूचना के बाद उसे सही कर मतदान शुरू कराया गया. वहीं औराई विधानसभा में बूथ संख्या 190 पर हृद’याघा’त से एक मतदान कर्मी की मौके पर ही मौ’त हो गई. कुछ व्यव’धान के बाद वहां पुनः मतदान शुरू हो सका. मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. जहां लोगों ने चच’री पुल के सहारे अपने बूथ पर पहुंच कर अपने मताधि’कार का प्रयोग किया. सात ही लोगों से भी मतदान करने की अपी’ल की.
औराई, गायघाट, सकरा, कुढ़नी और बोचहां में भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में ब’ढ़ च’ढ़ कर अपनी सहभा’गिता निभाई. मतदान केंद्रों पर मताधि’कार का प्रयोग करने वालों में वयोवृद्धजनों की संख्या भी दिखी. किसी ने बद’लाव के लिए मतदान करने की बात कही तो किसी ने युवा ने’तृत्व के लिए मतदान किया तो किसी ने विकास के नाम पर वोट दिया. देर शाम नगर विकास व आवास मंत्री के साथ लोहिया कॉलेज के समीप दुर्व्य’वहार की शिका’यत भी प्राप्त हुई.
जिले की छह विधानसभा क्षेत्र क्रमशः मुजफ्फरपुर, औराई, गायघाट, सकरा, बोचहां व कुढ़नी से कुल 118 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें सबसे अधिक 28 उम्मीदवार मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां से नगर विकास व आवास मंत्री सह विधायक सुरेश कुमार शर्मा का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर है. वहीं सकरा में सबसे कम 11 उम्मीदवार ही मैदान में हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में करीब 17 लाख 95 हजार मतदाता हैं. जिनमें 4278 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला है.
शेष मतदाताओं को वोट डा’लने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुल 2564 बूथ बनाए थे. इनमें 11 आदर्श व 12 पिंक बूथ भी शामिल थे. चुनाव कार्यों को संपन्न कराने हेतु 13 हजार 61 मतदान कर्मी लगाए गए थे. चुनाव के दौरान 286 माइक्रो ऑब्ज’र्वर व 1058 पीसीसीपी पेट्रो’लिंग कम कले’क्टिंग पार्टी बनाई गई थी. इन क्षेत्रों में 157 न’क्सल प्रभा’वित बूथ होने के बाद भी सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए. इन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पारा मिलि’ट्री फो’र्स की तै’नाती की गई थी.
जिले की 11 विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा क्षेत्र में गत तीन नवंबर को वोट डाले गए थे, जिसमे महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से करीब आठ फीसद अधिक सामने आई थी. बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुका’बला नीतीश कुमार की अगु’आई में एनडीए और तेजस्वी यादव की अगु’आई वाली महागठबं’धन के बीच है. हालांकि, लोजपा ने भी इस बार अकेले चुनाव ल’ड़कर बड़ा दां’व खे’ला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान अपने दा’वों को हकी’कत में किस ह’द तक ब’दल पाते हैं.
Be First to Comment