आज के डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्नैपचैट हमारी जिंदगी का खास हिस्सा बन चुके हैं। ये प्लैटफॉर्म्स शुरू में बनाये तो गए थे दोस्तों से कनेक्ट करने, क्रिएटिविटी दिखाने और एंटरटेनमेंट के लिए, लेकिन हाल के वर्षों में इनका स्वरूप बदलता नजर आ रहा है।

कई एक्सपर्ट्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो ये प्लैटफॉर्म्स धीरे-धीरे एडल्ट कंटेंट साइट्स में बदलते जा रहे हैं। यहां अश्लीलता को कुछ इस तरह पेश किया जा रहा है, जैसे वह नॉर्मल लगे। एक अध्ययन में यह सामने आया कि 15-20% वायरल वीडियो में सॉफ्ट पोर्न तत्व मौजूद हैं। जैसे कि उत्तेजक पोज और कम से कम कपड़े। यह बच्चों और किशोरों के लिए खतरा बन रहा है।

स्टोरीज और रील्स जैसे फीचर्स के जरिये यूजर्स अपनी निजी जिंदगी को खुलेआम शेयर करते हैं। एक रिपोर्ट में पाया गया कि 40% से ज्यादा युवा यूजर्स ऐसे कंटेंट पोस्ट करते हैं, जो सामाजिक नियम-कायदों से परे होता है।



Be First to Comment