Press "Enter" to skip to content

WHO ने ‘हवा से कोरोना वायरस फैलने’ के सबूतों को स्वीकार किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आख़िरकार मंगलवार को यह स्वीकार किया कि कोरोना वायरस संक्रमण केहवा से फैलनेके सबूत हैं.

इससे पहले वैज्ञानिकों के एक समूह ने डब्ल्यूएचओ को खुली चिट्ठी लिखकर इससे अपने मौजूदा दिशानिर्देशों में सुधार करने कीअपील की थी.

डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 महामारी से जुड़ी टेक्निकल लीड डॉक्टर मारिया वा केरख़ोव ने एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा, “हम हवा केज़रिए कोरोना वायरस फैलने की आशंका पर बात कर रहे हैं.”

इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की बेनेदेत्ता आल्लेग्रांजी ने कहा कि कोरोना वायरस के हवा के माध्यम से फैलने के सबूत तो मिलरहे हैं लेकिन अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.

उन्होंने कहा, “सार्वजनिक जगहों पर, ख़ासकर भीड़भाड़ वाली, कम हवा वाली और बंद जगहों पर हवा के ज़रिए वायरस फैलने कीआशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि इन सबूतों को इकट्ठा करने और समझने की ज़रूरत है. हम ये काम जारी रखेंगे.”

तो बहुत कुछ बदल जाएगा

इससे पहले तक विश्व स्वास्थ्य संगठन कहता रहा है कि सार्सकोविड-2 (कोरोना) वायरस मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के नाकऔर मुँह से निकली सूक्ष्म बूंदों के माध्यम से फैलता है.

डब्ल्यूएचओ ये भी कहता रहा है कि लोगों में कम से कम 3.3 फुट की दूरी होने से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम संभव है. लेकिन अब अगर हवा के ज़रिए वायरस फैलने की बात पूरी तरह साबित हो जाती है तो, 3.3 फ़ुट की दूरी और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंगके नियमों में बदलाव करना होगा.

वान केरख़ोव ने कहा कि आने वाले दिनों में डब्ल्यूएचओ इस बारे में एक ब्रीफ़ जारी करेगा. .

उन्होंने कहा, “वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बड़े स्तर पर रोकथाम की ज़रूरत है. इसमें सिर्फ़ फ़िजिकल डिस्टेंसिंग बल्किमास्क के इस्तेमाल और अन्य नियम भी शामिल हैं.”

क्लीनिकल इंफ़ेक्शियस डिज़ीज़ जर्नल में सोमवार को प्रकाशित हुए एक खुले ख़त में, 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने इस बात केप्रमाण दिए थे कि येफ़्लोटिंग वायरसहै जो हवा में ठहर सकता है और सांस लेने पर लोगों को संक्रमित कर सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन को लिखे इस खुले खत में वैज्ञानिकों ने गुज़ारिश की थी उसे कोरोना वायरस के इस पहलू पर दोबाराविचार करना चाहिए और नए दिशानिर्देश जारी करने चाहिए

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CHINAMore posts in CHINA »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from NEPALMore posts in NEPAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *