पूर्णिया: पूर्णिया में बच्चों की बर्बर’तापूर्ण पि’टाई का मामला सामने आया है। मामला पूर्णिया कसबा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय जलकर से जुड़ा है। आ’रोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने एमडीएम से मिलने वाले खाने को लेकर अपने अभिभावकों से शिकायत की थी। जिसके बाद स्कूल पहुंचकर अभिभावकों ने शिक्षकों से सवाल जवाब किया था। इसी बात को लेकर मास्टर साहब को गुस्सा आ गया। गुस्से से तिलमिलाए स्कूल के शिक्षक ने बच्चों की जमकर पि’टाई कर दी।
घट’नाक्रम से जुड़ा वीडियो भी सामने आ गया है। वायरल वीडियो कसबा प्रखंड के मध्य विद्यालय जलकर का है। जहां बच्चों को एमडीएम के मेन्यू के अनुसार अंडा परोसा जाना था। लेकिन बच्चों को एक अंडे का चार टूकड़ा करके दिया जा रहा था। जब बच्चों ने इसका विरोध किया तो शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल में दौड़ा-दौड़ाकर पी’टने लगे। स्कूल के बच्चों ने बताया कि हमेशा निम्न गुणवत्ता युक्त भोजन देकर शिक्षकों द्वारा मुंह बंद रखने की हिदायत दी जाती है।
बच्चों ने बताया कि आधे अंडे की शिकायत करने पर विद्यालय के तनवीर शिक्षक ने विद्यालय परिसर में बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा। बच्चों ने शरीर पर उभरे चोट के निशान को दिखाते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी। बच्चों ने बताया कि उन्हें शिक्षक ने दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा है। इस दौरान वे दर्द से चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन मास्टर साहब ने उनकी एक नहीं सुनी और पी’टते रहें।
इस बाबत पूछे जाने पर आ’रोपी शिक्षक तनवीर ने बताया कि सभी बच्चे विद्यालय के बाहर थे। मैंने बच्चों से कहा कि बाहर नहीं जाओ स्कूल के अंदर जाओ। बच्चा झूठ बोल रहा है। हम बच्चों को नहीं मा’रे हैं। वहीं इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ रजक ने कहा कि यदि मामला सही पाया गया तो प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई होगी।
Be First to Comment