पटना: पटना जिले में गंगा स्नान के दौरान शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार युवक डू’ब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ लाप’ता युवकों को तलाशने में जुट गई, लेकिन किसी का सुराग नहीं मिला। शनिवार को भी टीमें गंगा में उनकी तलाश करेगी। बताया जाता है कि पानी का बहाव तेज होने की वजह से लापता युवकों को ढूंढने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। टीम ने कई जगह पर जाल भी बिछाया, मगर सफलता नहीं मिली।
बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली से परिवार के साथ सतुआन संक्रांति पर गंगा स्नान करने शेरपुर घाट पर आए 35 वर्षीय नवीन कुमार नदी में डूब गए। पत्नी और माता-पिता के सामने वे गंगा में समा गए। वहीं, दूसरी घट’ना रतन टोला घाट पर हुई। मनेर के रतन टोला घाट पर गहरे पानी में चले जाने की वजह से 35 वर्षीय भीम महतो लापता हो गए। वे महिनावा बिंद टोली के रहने वाले हैं। दोनों ही घट’नाओं की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। गोताखोर लगाए गए, मगर भीम और नवीन का सुराग नहीं मिला। उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे देर शाम तक घाट किनारे ही बैठे रहे।
दीघा थाना क्षेत्र के पाटीपुल का रहने वाला गोलू कुमार का आर्मी की प्रतियोगी परीक्षा में चयन हो गया था। वह नियमित दीघा के जनार्दन घाट के किनारे दौड़ लगाता था। शुक्रवार की सुबह दौड़ लगाने के बाद वह गंगा स्नान करने के लिए नदी में चला गया और कुछ ही देर बाद डूबने लगा। सूचना मिलते ही घाट से कुछ दूरी पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम बोट से पहुंची और गोताखोरों की मदद से गोलू की तलाश शुरू कर दी, मगर सफल नहीं हुई। बताया जाता है कि शनिवार को उसे मेडिकल जांच के लिए जाना था।
Be First to Comment