Press "Enter" to skip to content

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथ’राव मामले में भि’ड़े बिहार और बंगाल, ए’क्शन चालू, 3 गिर’फ्तार

पटना : पश्चिम बंगाल को हाल ही में पीएम मोदी की तरफ से वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली लेकिन इसके साथ ही इस ट्रेन पर प’थराव की भी घ’टना को अंजाम दिया गया।  दरअसल पश्चिम बंगाल  से चलने वाली इस ट्रेन के सफर में इस पर पथरा’व किया गया और फिर इस पथ’राव ने सियासी रंग ले लिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले पर जमकर बिहार पर निशाना साधा, उन्होंने इल्जाम लगाया कि पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए ट्रेन पर यह पथ’राव किया गया।

Stones pelted on Vande Bharat Express in katihar window glass of coach  broken narrow escape passenger - बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव,  कोच की खिड़की का शीशा टूटा; बाल-बाल बचे

वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई इस घ’टना के बाद ममता ने कहा कि पथ’राव की घ’टना बिहार में हुई लगती है, साथ ही ममता ने कहा कि यह घ’टना बंगाल को बदनाम करने के लिए शुरू हुई है. ममता ने इसके साथ ही कहा कि बिहार के लोग शायद परेशान होंगे कि उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं मिली है. इसके बाद से ही उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है.

बता दें, कि रेलवे की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस बात की तस्दीक की गई कि बिहार के किशनगंज में इस ट्रेन पर पथ’राव किया गया इसके बाद से ही लगातार स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस इस पूरे मामले में सक्रिय हो गई है. इस ट्रेन पर पत्थ’रबाजी करनेवाले कई लोगों को पकड़ा भी गया है और कुछ की तलाश अभी भी जारी है.

रेलवे की तरफ से पथ’राव में शामिल लोगों को ढूंढने की कार्रवाई शुरू है। बता दें कि हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के रास्ते में मालदा के करीब वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथ’राव की घट’ना के ठीक एक दिन बाद किशनगंज जिले पोठिया में ये पथ’राव हुआ जिसमें आरो’पी को पहचाना जा चुका है।

पथ’राव मामले में तीन आरो’पियों को हिरासत में लिया गया है. तीनों ही नाबालिग हैं. वहीं मालदा में हुए प’थराव के बाद से अभी तक किसी की गिर’फ्तारी नहीं हो सकी है वहीं पस्चिम बंगाल में भी इस घट’ना के बाद से सियासत तेज  हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WEST BENGALMore posts in WEST BENGAL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *