बेगूसराय: बिहार में जह’रीली श’राब से मौ’त के बाद विपक्ष के रूप भाजपा लगातार सरकार पर हम’ला बोल रही है और पी’ड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रही है। बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जह’रीली शरा’ब से मौ’त के बाद पी’ड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बता दें, कि भाजपा ने जह’रीली श’राब से मौ’त मामले को लेकर पी’ड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस से जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंचे और सरकार के खिलाफ विरो’ध प्रद’र्शन कर नारेबाजी की।
भाजपा के नेताओं ने कहा कि श’राब से मौ’त पर भाजपा संवेदना के बदले राजनीति कर रही है. शरा’ब से मौ’त होना दुखद है सरकार शरा’ब मा’फियाओं पर कार्रवाई करें और सख्ती से शरा’बबंदी को लागू करें, लेकिन श’राब से मौ’त होने पर पी’ड़ित परिवार को मुआवजा देकर पुनर्वासित करने का काम करें।
घर-घर में आ’तंक का माहौल
पुलिस वाले घर-घर घूम कर आ’तंक का माहौल बना रहे हैं. बहुत सी ला’शों को बिना पोस्टमार्टम के ज’ला दिया गया है. दो घूंट श’राब पी ली तो उसे मर’ने के लिए छोड़ दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि जो पिएगा वो मरे’गा. कानून के अंदर लिख दिया जाना चाहिए की जो पिएगा वह म’रेगा। जह’रीली श’राब को थाने से आपूर्ति की गई. थाने वाले ने लोकल लेवल पर बनाने वाले को आपूर्ति कर दी।
Be First to Comment