बिहार समेत देशभर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को छा’पेमारी की है। आतं’की मॉड्यूल मामले में पूर्णिया स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रदेश स्तरीय कार्यालय में एनआईए की टीम ने दबिश दी है। सीमांचल के कई अन्य जिलों में भी एनआईए की टीमों द्वारा छापे’मारी की सूचना है। बिहार में एनआईए की तीसरी बार रे’ड पड़ी है। पीएफआई टेरर मामले में केंद्रीय एजेंसी दो बार पहले भी अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीमें देर रात ही अलग-अलग इलाकों में छा’पेमारी के लिए पहुंच गई। पूर्णिया के पीएफआई दफ्तर में रात 3 बजे से तलाशी ली जा रही है। एनआईए के एसपी के नेतृत्व में दो दर्जन टीमें आतं’की मामले में संदिग्धों की कुंडली खंगाल रही हैं। सीमांचल के कई अन्य जिलों में भी एनआईए की टीमों द्वारा छापेमारी की सूचना है।
देश के कई राज्यों में एनआईए और ईडी का छापा, 100 से ज्यादा गिर’फ्तारियां
एनआईए और ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह देश के 10 से ज्यादा राज्यों में पीएफआई और एसडीपीआई के ठिका’नों पर छापे’मारी की।पीएफआई के प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं को टारगेट किया गया है। इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों के गिर’फ्तारी की खबर है। बिहार के अलावा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में छापा पड़ा है। हालांकि, बिहार से अभी तक किसी के गिरफ्तारी की खबर नहीं है।
पटना के फुलवारी शरीफ में हुआ था आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
बीते जुलाई महीने में पटना के फुलवारी शरीफ में स्थित पीएफआई के दफ्तर से आतं’की मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था। पटना पुलिस के मुताबिक पीएएफआई के दफ्तर में प्रशिक्षण के नाम पर हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। युवाओं को हिं’सा भड़’काने के लिए उकसाया जा रहा था।
पीएम नरेंद्र मोदी के पटना दौरे में भी माहौल बिगाड़ने की साजिश थी। इस दौरान जब्त दस्तावेजों से पीएफआई के भारत को 2047 तक इस्लामिक सा’जिश का भंडाफोड़ हुआ था। इसके बाद ये केस एनआईए को सौंप दिया गया। ईडी भी आतं’की फंडिंग मामले में जांच कर रही है।
Be First to Comment