Press "Enter" to skip to content

रांची एयरपोर्ट को ब’म से उड़ाने की ध’मकी देने वाला शख्स बिहार से गिर’फ्तार

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को कभी कॉल तो कभी मैसेज कर ब’म से उड़ाने की ध’मकी देने वाले आरो’पी को आखिरकार रांची पुलिस की टीम ने गिर’फ्तार कर ही लिया. आरो’पी को बिहार के नालंदा जिले से गिर’फ्तार किया गया है और उसे रांची पुलिस की टीम जल्द ही रांची लेकर पहुंचेगी,

रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है (फाइल फोटो)

आ’रोपी मारुति ने एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. आरो’पी के द्वारा एयरपोर्ट के ऑफिशियल नंबर पर पहला कॉल 28 जुलाई को आया जिसमें साफ तौर से 20 लाख रूप की मांग की गई और न देने पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ध’मकी दी गई.

इसके बाद 29 जुलाई को भी उसी नंबर से मैसेज कर ध’मकी दी गई और इसके बाद लगातार बीच-बीच में ध’मकी का सिलसिला चलता रहा, हालांकि धम’की मिलने के साथ ही एयरपोर्ट आथरिटी सतर्क हो गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस के द्वारा की जा रही थी.

आरोपी पप्पू उर्फ मारूति लगातार रांची पुलिस को चकमा दे रहा था. आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था. पुलिस से बचने के लिए वह उत्तर प्रदेश के बनारस तक भाग गया था लेकिन टेक्निकल सेल की मदद से रांची पुलिस की एक टीम लगाते उसका पीछा कर रही थी.

जब पुलिस की टीम उसका पीछा करते हुए  बनारस पहुंची तो वो वहां से नालंदा की ओर भाग निकला. हालांकि, नालंदा में पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया. प्रारंभिक पूछताछ में ये जानकारी मिली है कि आरोपी नशे का आदी है, और उसके घर की माली हालत भी  ठीक नहीं है,

इसी वजह से उसने रांची एयरपोर्ट प्रबंधन को कॉल कर रंगदारी मांगी थी और न दें पर ऐयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी ताकि कुछ पैसे मिल सके. पुलिस के अनुसार छानबीन में अब तक आरोपी के किसी दूसरे बड़े वारदात में शामिल होने की जानकारी नहीं मिली है.

Share This Article
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from RANCHIMore posts in RANCHI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *