चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का झारखंड के कई इलाकों में असर दिख रहा है. राज्य के कोल्हान प्रमंडल के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार से ही बारिश हो रही है. इस प्रमंडल के जगन्नाथपुर, सरायकेला और बहरागोड़ा में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड बारिश हुई. इसके अलावा गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, रांची, साहिबगंज और लोहरदगा में भी बारिश हो रही है।
इसके पहले राज्य में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ स्थित महेशपुर में 86 मिमी और राजमहल में 42.2 मिमी में दर्ज की गई थी. मौसम विभाग ने कोल्हान में ऑरेंज तथा रांची और आसपास के इलाके के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश और तूफान को देखते हुए कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में सभी स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखा गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
Be First to Comment