अब देवघर से मुंबई का सफर और आसान हो गया है. मंगलवार से देवघर से मुंबई के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है. यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी और यात्रियों को देवघर से मुंबई का सफर मात्र 2 घंटे 40 मिनट में पूरा करने का मौका मिलेगा। देवघर से मुंबई की सीधी उड़ान के लिए यात्रियों को 8591 रुपये और मुंबई से देवघर के लिए 8400 रुपये किराया देना होगा. इस सेवा के शुरू होने से झारखंड के लोगों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि देवघर एयरपोर्ट की महत्ता भी बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2022 को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. तब से यह एयरपोर्ट लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. वर्तमान में यहां से दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पटना, रांची और अब मुंबई के लिए सीधी उड़ान की सुविधा उपलब्ध है। मुंबई देवघर से हवाई सेवा जुड़ने वाला सातवां शहर है. बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब और कम समय में अपने आराध्य के दर्शन का मौका मिलेगा. पर्यटकों के लिए यह सेवा एक बड़ा उपहार साबित हो सकती है।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि नए साल में देवघर से गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए भी सीधी उड़ान की शुरुआत की जाएगी. दिल्ली के लिए बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए दूसरी फ्लाइट भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. देवघर को देवों की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. सावन के महीने में यहां भक्तों का भारी जमावड़ा लगता है. अब हवाई सुविधा से देशभर से आने वाले भक्त कम समय में बाबा के दर्शन कर सकेंगे।
देवघर से थोड़ी ही दूरी पर बाबा बासुकिनाथ का मंदिर भी स्थित है. सावन के अलावा सालभर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. अब मुंबई से आने वाले भक्तों को भी इस यात्रा में बड़ी सहूलियत मिलेगी। मुंबई से देवघर की इस फ्लाइट सेवा के शुरू होने के बाद पर्यटन और धार्मिक यात्रा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है. इससे न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा। देवघर एयरपोर्ट के जरिए झारखंड के अन्य शहर भी बड़ी उड़ान भरने की ओर अग्रसर हैं. गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत से यह केंद्र और अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगा।
Be First to Comment