Press "Enter" to skip to content

बिहार: ‘ऑपरेशन प्र’हार’ 160 अप’राधी गिर’फ्तार, 19 हज़ार से ज्यादा श’राब जब्त

बिहार में गं’भीर आ’पराधिक मामलों में फ’रार अपरा’धियों की गिर’फ्तारी के लिए बिहार पुलिस द्वारा शरू किए गए ‘ऑपरेशन प्र’हार’ का असर दिखने लगा है। ह’त्या, पुलिस पर ह’मले समेत अन्य ज’घन्य अप’राध और शराब’बंदी कानून के उल्लंघ’न को लेकर नए साल के शुरूआती पांच दिनों में ही 160 अप’राधियों को गिर’फ्तार किया गया है।‘ऑपरेशन प्रहार’ के दौरान 7,144 लीटर देशी शरा’ब और 12,427 लीटर विदेशी शरा’ब भी जब्त की गई है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार बड़े आप’राधिक कां’डो में गिर’फ्तारी और श’राब ज’ब्ती दोनों ही मामलों में सारण जिला सबसे आगे रहा है।

ऑपरेशन प्रहार: हत्या और पुलिस पर हमले के 505 आरोपी गिरफ्तार, एएलटीएफ ने  जब्त की 15 हजार लीटर शराब – TV18 Bharatजानकारी के अनुसार, इसमें ह’त्या के प्रयास से जुड़े कां’डों में सर्वाधिक 98, ह’त्या में 45 और पुलिस पर ह’मला से जुड़े केस में 16 अपराधि’यों को गिर’फ्तार किया गया है। इसके अलावा 17 ह’थियार और 50 का’रतूस भी बरा’मद किए गए हैं। खबरों के मुताबिक, शरा’बबंदी मामले में का’र्रवाई करते हुए एंटी ली’कर टास्क फोर्स ने पिछले पांच दिनों में राज्य में करीब 20 हजार लीटर श’राब जब्त की है। इस दौरान श”राब की 160 भट्ठियां ध्वस्त की गई और 590 अभ’युक्तों को गिर’फ्तार किया गया। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर से 84, बेतिया से 60, समस्तीपुर से 40 और बेगूसराय व बक्सर से 34-34 लोगों को शरा’बबंदी कानून के उल्लंघ’न में गिर’फ्तार किया गया है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from SARANMore posts in SARAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *