बिहार में गं’भीर आ’पराधिक मामलों में फ’रार अपरा’धियों की गिर’फ्तारी के लिए बिहार पुलिस द्वारा शरू किए गए ‘ऑपरेशन प्र’हार’ का असर दिखने लगा है। ह’त्या, पुलिस पर ह’मले समेत अन्य ज’घन्य अप’राध और शराब’बंदी कानून के उल्लंघ’न को लेकर नए साल के शुरूआती पांच दिनों में ही 160 अप’राधियों को गिर’फ्तार किया गया है।‘ऑपरेशन प्रहार’ के दौरान 7,144 लीटर देशी शरा’ब और 12,427 लीटर विदेशी शरा’ब भी जब्त की गई है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार बड़े आप’राधिक कां’डो में गिर’फ्तारी और श’राब ज’ब्ती दोनों ही मामलों में सारण जिला सबसे आगे रहा है।
जानकारी के अनुसार, इसमें ह’त्या के प्रयास से जुड़े कां’डों में सर्वाधिक 98, ह’त्या में 45 और पुलिस पर ह’मला से जुड़े केस में 16 अपराधि’यों को गिर’फ्तार किया गया है। इसके अलावा 17 ह’थियार और 50 का’रतूस भी बरा’मद किए गए हैं। खबरों के मुताबिक, शरा’बबंदी मामले में का’र्रवाई करते हुए एंटी ली’कर टास्क फोर्स ने पिछले पांच दिनों में राज्य में करीब 20 हजार लीटर श’राब जब्त की है। इस दौरान श”राब की 160 भट्ठियां ध्वस्त की गई और 590 अभ’युक्तों को गिर’फ्तार किया गया। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर से 84, बेतिया से 60, समस्तीपुर से 40 और बेगूसराय व बक्सर से 34-34 लोगों को शरा’बबंदी कानून के उल्लंघ’न में गिर’फ्तार किया गया है।
Be First to Comment