Press "Enter" to skip to content

PUBG: राजस्थान के बच्चे ने PUBG गेम में उराए 3 लाख रूपए,महंगी पड़ी लत

PUBG गेम खेलने की लत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जिसके साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं। मामला राजस्थान के झालावाड़ शहर के 13 साल के नाबालिग बच्चे का हैं जिसने PUBG खेलने की लत के कारण अपने ही घर से तीन लाख रुपये खेल में लगा दिए।

मोबाइल और बच्चे एक दूसरे के दोस्त नहीं, दुश्मन हैं! - Mobile and kids  cannot be friends and here are the reasonsमोबाइल पर गेम खेलना इतना महंगा भी पड़ सकता है ये किसी ने नहीं सोचा था। नाबालिग बच्चा PUBG खेल-खेल कर उस गेम का आदि हो गया था, और वो इस गेम की लत में इतना डूब गया की उसने अपने घर की तिजोरी ही खाली कर दी।उसके परिजनों का यह कहना हैं कि उनके बेटे कि इस लत का फायदा पड़ोस में ई-मित्र कि दुकान चलाने वाले युवक ने उठा लिया। ई-मित्र चलाने वाला युवक नाबालिग को घर से पैसे लाने को मजबूर करता था और खुद के रेफरल कोड से इक्विपमेंट्स खरीदवा रहा था। पैसे नहीं लाने पर अगले दिन दोगुने पैसे लाने की धमकी देता था।खबरों के अनुसार, नाबालिग के मामा ने बताया कि उसके भांजे को पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले शाहबाज खान ने 21 जून को अपने पास बुलाया और अपने झांसे में लेकर PUBG मे इक्विपमेंट्स खरीदने की बात कही।  साथ ही नाबालिग से उसके पिता के आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और बैंक अकाउंट की जानकारी भी मंगवा ली। जिस वजह से आरोपी ने नाबालिग के पिता के अकाउंट से पेटीएम पर नया अकाउंट खोल कर उसमें नया मोबाइल नंबर लिंक कर दिया। आरोपी ने पहली बार नाबालिग से 500 रुपये का ट्रांजैक्शन करवाया।  उसके बाद आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर लगातार PUBG पर गन, कपड़े और अन्य इक्विपमेंटस खरीदने के नाम पर पैसे मंगवाता रहता था। पैसे नहीं लाने पर आरोपी नाबालिग को धमकी देता था।ऐसे में बीते छह महीनों में आरोपी ने नाबालिग से करीब 3 लाख रुपये मंगवा लिए हैं। बाद में जब नाबालिग उदास और चिड़चिड़ा रहने लगा तो परिजनों ने बड़ी मशक्कत से उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि यह काफी दिनों से घर में ही चोरी करके पैसे ई-मित्र वाले को दे रहा था।

मोदी जी, अब राष्‍ट्रीय समस्‍या बन गया है PUBG गेम! - PM Modi took online  Games addiction lightlty by mentioning PUBG which can't be ignoredऐसे में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।  साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि उसने कई अन्य बच्चों को भी इसी तरीके से शिकार बनाया है।

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GadgetsMore posts in Gadgets »
More from NewsMore posts in News »
More from RAJASTHANMore posts in RAJASTHAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *