पटना : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में शनिवार को मिसेज इंडिया 2021 सेकेंड रनर निवेदिता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन ने स्वच्छ बेटियां, स्वच्छ समाज कार्यक्रम का भी लोकार्पण किया।
इस कार्यक्रम के तहत बिहार के महिला माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी पैड, वेंडिंग मशीन और इंसुलेटर लगाया जाएगा, ताकि छात्राओं को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा समाज के उत्थान के लिए इस तरह के कार्य लगातार किए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि मिसेज इंडिया 2001 की सेकेंड रनर निवेदिता ने भी मारवाड़ी सम्मेलन के इस कार्यक्रम की सराहना की और यह बताया कि इससे स्वच्छ बेटियां और स्वस्थ समाज को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
Be First to Comment