Press "Enter" to skip to content

Xiaomi का सुपरफास्ट स्मार्टफोन लॉन्च, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज

शाओमी कंपनी एक सुपरफास्ट स्मार्टफोन लेकर आई है, यह Xiaomi 11i Hypercharge 5G स्मार्टफोन है। फोन चार्जिंग के मामले में सुपरफास्ट है। शाओमी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 15 मिनट में ही जीरो से 100 फीसदी चार्ज हो जाता है। शाओमी के इस नए फोन में 120W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी दी गई है।कंपनी द्वारा बताया गया हैं कि शाओमी 11i हाइपरचार्ज 5G, भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। शाओमी का यह नया स्मार्टफोन कैमो ग्रीन, पैसेफिक पर्ल, पर्पल मिस्ट और स्टेल्थ ब्लैक कलर ऑप्शंस में आया है।

Xiaomi 11i Hypercharge की हुई धमाकेदार एंट्री, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज,  देखें कीमत - xiaomi 11i 5g and xiaomi 11i hypercharge 5g launched full  charge in 15 minutes see price

जानकारी के अनुसार, शाओमी 11i हाइपरचार्ज 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है।Xiaomi 11i HyperCharge 5G 11i 5G Launched in India Check Price  Specifications | Tech News

खबरों के अनुसार, यह स्मार्टफोन 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, mi.com, Mi Home स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के यहां बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Xiaomi 11i Hypercharge 5G स्मार्टफोन को SBI कार्ड्स के जरिए खरीदने पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

108MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Xiaomi का नया फोन लॉन्च,  जानें कीमत-फीचर्स - Mobile AajTak

इतना ही नहीं, Redmi Note फोन के मौजूदा यूजर्स अगर यह नया स्मार्टफोन खरीदते हैं और अपना फोन एक्सचेंज के लिए देते हैं तो उन्होंने 4,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा।साथ ही,  रिवार्ड Mi Coupon के साथ 500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा।Xiaomi 11i सीरीज के साथ कंपनी ने 120W HyperCharge एडॉप्टर कॉम्बो भी पेश किया है, इसे 3,999 रुपये की कीमत पर अलग से भी बेचा जाएगा। एडॉप्टर कॉम्बो, शाओमी 11i HyperCharge 5G स्मार्टफोन के साथ ही आता है। हालांकि, अभी शाओमी ने यह नहीं बताया है कि इसकी उपलब्धता कब से होगी। Xiaomi 11i HyperCharge 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में 128GB का स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। शाओमी के फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Xiaomi 11i Series भारत में लॉन्च, 120वॉट फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट -  India News

शाओमी 11i HyperCharge 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का वजन 204 ग्राम है।

Share This Article
More from GadgetsMore posts in Gadgets »
More from What's NewMore posts in What's New »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *