Press "Enter" to skip to content

पंचायत वेब सीरीज सीजन 3 में इन 4 बिहारियों ने अपने कॉमेडी-ड्रामा से मचाया धमाल..

पंचायत वेब सीरीज सीजन 3 लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस शो ने फिल्म जगत की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया है, जिनमें जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक और अशोक पाठक शामिल हैं।

पंचायत वेब सीरीज सीजन 3: चंदन राय पढ़ाई के लिए पटना चले गए और पटना विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान में दाखिला लिया और रेडियो और टेलीविजन में डिप्लोमा हासिल किया।

Panchayat 3 : गजब का चरित्र लिखे हैं चंदन राय, दादी ने क्या जबर्दस्त रोल  निभाया है… – Mukhiya Jee

चंदन राय बिहार के वैशाली जिले के महनार के एक गांव से आते हैं.  जब वे स्कूल में थे, तो उन्हें स्कूल के नाटकों और सामुदायिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करना अच्छा लगता था, जिससे उनकी अभिनय में रुचि पैदा हुई।

Panchayat 3 में दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लायेगी विकास और खुशबू की  नोक-झोंक

पंचायत वेब सीरीज सीजन 3 में जगमोहन किरदार निभाने वाले कलाकार का असली नाम विशाल यादव है। विशाल यादव बिहार के आरा के रहने वाले हैं.  विशाल यादव आरा के बहिरो में पैदा हुए हैं। इनके परिवार में माता-पिता, दो बहनें और एक भाई हैं. इनकी आजकल खूब चर्चा हो रही है।

Panchayat 3 Cast: सचिव जी और प्रधान जी ही नहीं, इन किरदारों के कंधों पर पंचायत  3, फुलेरा की कहानी में लाये ट्विस्ट - Panchayat Season 3: Beyond Secretary  Abhishek Tripathi and

 

बिहार के दरभंगा में जन्मे अभिनेता दुर्गेश कुमार ने पंचायत में धमाल मचा दिया है. माना जाता है कि इनके बिना यह अधूरा है. दुर्गेश कुमार ने फिल्म लापता लेडीज में दुबे जी का रोल निभाया था.दुर्गेश कुमार एनएसडी के साल 2009 बैच के पासआउट हैं. इन्होंने सिर्फ फिल्मों पर फोकस करने की बजाय अपना पूरा जीवन ही एक तरह से रंगमंच को समर्पित कर चुके हैं।

जिंदगी मेें गुजारा करने को एडल्ट मूवी में किया काम, डिप्रेशन में शूट की  पंचायत, ऐसा है 'पंचायत' के बनराकस का सफर - panchayat 3 durgesh kumar aka  banrakas worked in ...

 

 

अशोक पाठक बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार काम की तलाश में हरियाणा चला गया था, जो वहां रहने लगा. अशोक पाठक को गरीबी की वजह से छोटी उम्र से ही अपनी आजीविका कमाना शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा. आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

इंजीनियर बनना था, एक्टर बन गए, 'हाईवे' से मिला ब्रेक; जानें कैसे Panchayat 3  के बिनोद बन छाए अशोक पाठक? - panchayat 3 web series binod aka ashok pathak  personal life amazon prime video

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *