मुजफ्फरपुर के कच्ची पक्की में एनएच-28 के समानांतर नाला निर्माण की योजना भूमि विवाद और अतिक्रमण के कारण अटकी है। इस संबंध में डीएम की ओर से जारी आदेश का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है। पिछले दिनों डीएम ने जिला परियोजना निगरानी समूह की बैठक की। इस दौरान नाला निर्माण के संबंध में जानकारी मांगने पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
इसपर नाराजगी जताते हुए डीएम ने एसडीओ पूर्वी, डीसीएलआर पूर्वी और मुशहरी सीओ को प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को पूरा कराने की जवाबदेही सौंपी। उन्होंने कहा कि तीनों पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद का निपटारा करते हुए अतिक्रमण खाली कराएं, ताकि बुडको वहां नाला निर्माण शुरू कर सके। बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया था कि अभियंताओं की टीम ने स्थल निरीक्षण किया था। तब स्थानीय लोगों ने वहां पर भूमि विवाद का मामला उठाया था। इसके अलावा जहां निर्माण कार्य होना है, वहां अतिक्रमण की समस्या भी है। इन मामलों को सुलझाए बिना निर्माण संभव नहीं है। बुडको की ओर से इसकी रिपोर्ट पूर्व में भी भेजी गई थी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि समस्या सुलझने के बाद ही निर्माण शुरू हो पाएगा। इसपर डीएम ने अविलंब कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है।
Be First to Comment