टेक कंपनी लेनोवो जल्द ही एक नए डिजाइन का लैपटॉप लाने वाली हैं। लेनोवो अपने थिंकपैड और थिंकबुक सीरीज के लैपटॉप को खास प्रोडक्टिविटी के लिए बनाती है। कंपनी जल्द ही एक नया लैपटॉप 17-इंच लेनोवो थिंकबूक प्लस लाने वाली है। इस लैपटॉप का डिजाइन बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया हैं। जानकारी के अनुसार, दरअसल, इस लैपटॉप के कीबोर्ड में एक टैबलेट भी लगा होगा, जो जाहिर तौर पर एक नया डिजाइन तो है ही, साथ ही आपके काम को आसान भी बनाता है। मशहूर टिप्स्टर Evleaks ने ट्विटर पर इस लैपटॉप की ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं। जिससे लेनोवो थिंकपैड प्लस का नया डिजाइन सामने आया है।
तस्वीरों से पता लगता है कि डिवाइस विंडोज 11 पर काम करेगा और इसमें कीबोर्ड के दाईं तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले बिलकुल एक टैबलेट की तरह दिखता है। इस डिस्प्ले का इंटरफेस भी लेनेवो ने ही डिजाइन किया हैं।
सेकेंडरी डिस्प्ले का यूजर इंटरफेस लैपटॉप के स्टार्ट मेन्यू की तरह है। इसमें ढेर सारे प्रोडक्टिव ऐप्स और फीचर्स का शॉर्टकट दिया गया है। उदाहरण के तौर पर- आप फोटोशॉप से लेकर, पावरपॉइंट, इंटरनेट ब्राउजर, एक्सेल शीट और फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स को सीधा एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा, बाकी ऐप्स भी यहां से आसानी से ओपन किए जा सकेंगे।
यह लैपटॉप एक स्टाइलस के साथ भी आता है, जो जाहिर तौर पर सेकेंडरी स्क्रीन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, 17 इंच लेनोवो थिंकबुक प्लस में दो यूएसबी-सी पोर्ट, दो यूएसबी-ए पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक इंटरफेस और हरमन कार्डन स्पीकर दिए जाएंगे। लैपटॉप को CES 2022 में लॉन्च किए जाने का अनुमान हैं।

Lenovo ला रही हैं नए डिजाइन का लैपटॉप, टैबलेट भी होगा फिट
More from FashionMore posts in Fashion »
More from GadgetsMore posts in Gadgets »
- सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट की ललक खतरनाक, ‘फोमो’ बीमारी के शिकार हो रहे युवा
- पटना में महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर साइबर ठ’गी, 5 अप’राधी गिर’फ्तार
- रोहणी का शाहनवाज पर ट्वीट वा’र: लिखा- न’शे की गोली खिलाकर ला’ज लूटा करता था, जंगलराज की दुहाई दिया करता था
- KBC के नाम पर आए मेसेज तो रहे सावधान, बिहार के लोगों को झां’से में ले रहे पाकिस्तानी ठ’ग
- Online Free Fire Game खेलते हुए प्यार, नागपुर से युवती को भ’गा कर छपरा ले आया युवक
More from LatestMore posts in Latest »
More from StyleMore posts in Style »
More from TECHNOLOGYMore posts in TECHNOLOGY »
Be First to Comment