मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया जारी है।इसी बीच शहर को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है।

मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के पास बने आम्रपाली ऑडिटोरियम का नये सिरे से निर्माण होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 13.67 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी गई है।

इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए नगर विकास और आवास विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंत में सब्सिडी के रूप में एक करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।

अब नगर निगम तेजी से ऑडिटोरियम के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। नये सिरे से निर्माण होने वाले आम्रपाली ऑडिटोरियम में 750-800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

Be First to Comment