मुजफ्फरपुर में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर मरीन ड्राइव रोड की सफाई का काम शुरू हो गया है। सड़क के करीब आधे हिस्से में दोनों तरफ जमी धूल की परत खुरच कर साफ की जा रही है। मिट्टी हटाने के बाद झाड़ू से सफाई कर जमी धूल-मिट्टी को ट्रैक्टर से उठाया जा रहा है। साथ ही पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।
दरअसल, शहर में वायु प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए नगर निगम के निर्देश पर निर्माण एजेंसी की टीम सड़क की सफाई कर रही है। मरीन ड्राइव इलाके में स्मार्ट सिटी की परियोजना सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण के तहत चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़क पर धूल जमा हो जाती है। समय पर सफाई नहीं होने से दिन-रात सड़क पर धूल का गुबार उड़ता है। हद तो यह कि एनजीटी के प्रावधानों के बावजूद कार्यस्थल पर ग्रीन कवर तक नहीं की जा रही है। सिर्फ लेक एक के ग्रीन जोन में लगाए गए पौधे की हिफाजत के लिए ही ग्रीन कवर लगाए गए हैं।
Be First to Comment